राजनाथ की चीन को चेतावनी- भारत की 1 इंच जमीन को कोई ताकत छू नहीं सकती, कब्जा नहीं सकती

New Delhi : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान लेह में स्टकना फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों से बात की। राजनाथ ने हथियारों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पीका मशीनगन चलाने के अंदाज में हाथ में पकड़ा और तस्वीरें खिंचाईं। इनकी मशीन गन पकड़ी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस बीच उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुये कहा- आपके बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप पर भरोसा है। भरोसा रखिये, भारत कमजोर नहीं है। हमारे स्वाभिमान पर कोई चोट नहीं कर सकता। इस फॉरवर्ड पोस्ट पर आपके बीच आकर खुशी हो रही है। करगिल युद्ध में शहादत देनेवाले जवानों को नमन करता हूं। उनकी शहादत हमारे लिये प्रेरणा की तरह काम करती है।

रक्षा मंत्री ने बिना नाम लिये चीन की तरफ इशारा किया और बोले- भारत की एक इंच जमीन को भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती। कब्जा नहीं कर सकती। बातचीत से समाधान निकलता है तो अच्छा है। भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने विश्व में शांति का संदेश दिया है। हम अशांति नहीं शांति चाहते हैं । हमारा चरित्र रहा है कि हमने दुनिया के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की। लेकिन कोई हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।
हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की ज़मीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा – हमारे जवानों ने शहादत दी है। इसका गम 130 करोड़ भारतवासियों को भी है। भारत का नेतृत्व सशक्त है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। वो फैसला लेने वाले प्रधानमंत्री हैं।

दो दिन के दौरे में राजनाथ आज लद्दाख में फॉरवर्ड लोकेशंस का जायजा लेंगे। शनिवार को श्रीनगर जायेंगे। गलवान की घटना के बाद राजनाथ पहली बार लद्दाख का दौरा कर रहे हैं। गलवान घटना के बाद वे दौरे पर आनेवाले थे लेकिन जिस दिन वे आते उनकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच पहुंचे और सबका हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *