image source- Social media

किसान पिता चाहते थे बेटा पुलिस में भर्ती हो, बेटे ने पुलिस परीक्षा में टॉप कर पूरा कर दिया सपना

New Delhi: राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी होने के बाद सांचौर और जालौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम में सांचौर उपखंड इलाके के मालवाड़ा के रहने वाले भेराराम विश्नोई के बेटे नरेश खिलेरी ने पूरे प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त करते हुए उनका सपना पूरा कर दिया है।

प्रदेश टॉपर नरेश खिलेरी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव की सरकारी स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने जयपुर मे कोचिंग लेकर चार-पांच प्रतियोगी परीक्षा मे भाग लिया था। निखिल इसमें संस्कृत शिक्षा स्कूल में कनिष्ठ सहायक पद पर चयनित हुए थे। बाद में उन्होंने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भाग लिया। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की और अब उन्हें मेहनत का फल तब मिला जब पूरे प्रदेश में उन्होंने पहली रैंक प्राप्त कर ली।

बात करें नरेश के अन्य भाई बहनों की तो, उनके बड़े भाई अरविंद खिलेरी व्याख्याता हैं और उनकी छोटी बहन संगीता लाइब्रेरियन के पद पर हैं।नरेश एक किसान पिता के बेटे हैं और उनकी माता गृहणी हैं।उनके पिता भेराराम का कहना है कि उनका सपना था कि उनका बेटा पुलिस अफसर बने।आज उनके बेटे ने उनका सपना पूरा कर दिया है, जिससे कि वे बहुत खुश हैं।वह चाहते हैं कि उनका बेटा और आगे तरक्की करे।

पिता जहां अपने दोनों बेटों को और आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।वहीं, नरेश की मां ने बताया कि वो चार दिन से बेटे के थानेदार बनने की खबर सुनने को आतुर थीं।परिणाम आने के बाद वो खुशी से झूम उठी हैं।

दूसरी तरफ जालौर के निंबावास के रहने वाले प्रवीण सिंह ने पूरे प्रदेश मे दूसरी रैंक हासिल की है।परिणाम जारी होने के बाद दोनों प्रतिभाओं के घर बधाई देने कि लिए शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।लोग नरेश और प्रवीण को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *