राज है गहरा- दिशा ने पार्टी से लौटते डायल 100 पर कॉल किये थे… खबर सुन होश खो बैठे थे सुशांत

New Delhi : सुशांत के रूम मेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने सनसनीखेज खुलासे किये हैं। इन खुलासों से ऐसा लग रहा है कि सुशांत प्रकरण और सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा साल्यान प्रकरण एक दूसरे से इंटर लिंक्ड हैं। यह खुलासा रिपब्लिक न्यूज चैनल ने किया है। सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया कि 8 जून को दिशा साल्यान की घटना की जानकारी जब सुशांत को हुई तो वे बेहोश हो गये। काफी देर बाद जब उनको होश आया तो उन्होंने कहा कि वे अब मुझे भी नहीं छोड़ेंगे। यही नहीं भाजपा विधायक नीतेश राणे ने कहा कि दिशा ने 8 जून की रात पार्टी से घर लौटने के क्रम में पहले सुशांत को कॉल किया और उसके बाद डायल 100 पर भी कॉल किये। पर पुलिस की हेल्प क्या मिलती उसकी सारी कोशिशों पर पर्दा ही डाल दिया गया।

नीतेश राणे ने रिपब्लिक न्यूज चैनल से बात करते हुये कहा कि घटना के पंद्रह दिन बाद मेरी बात दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय से हुई थी। वो डरा हुआ था। उसे डरा कर मुम्बई से भगा दिया गया। पिछले तीन महीने से वो गायब है। इस बीच उसके कई फोटोशूट थे लेकिन उसने सारे शूट छोड़ दिये। रोहन दिशा से शादी करनेवाला था। उसके साथ लीव-इन में था। मुम्बई पुलिस ने दिशा प्रकरण में उसका बयान भी नहीं लिया। नीतेश राणे ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और कहा है कि रोहन राय को खोजा जाये और उसे पुलिस प्रोटेक्शन दी जाये। उन्होंने सीबीआई से भी रोहित राय से पूछताछ करने की डिमांड की है।
आश्चर्य जनक बात यह है कि रोहित राय से मुम्बई पुलिस ने कोई बयान दर्ज नहीं किया। यही नहीं, मुम्बई पुलिस ने यह बात भी छिपाई कि घटना के दिन दिशा ने डायल 100 में कॉल किया था। ऐसे में अब सीबीआई की भूमिका बेहद अहम होती जा रही है। इधर सीबीआई के सामने सिद्धार्थ पिठानी रोज नये खुलासे कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी के मुताबिक सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया है कि दिशा की घटना के बाद सुशांत काफी डर गये थे और अपने हार्ड ड्राइव्स, लैपटॉप में बहुत कुछ खोज रहे थे।

सिद्धार्थ के इस स्टेटमेंट से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि सुशांत 8 जून का कोई न कोई राज जरूर जानते थे। तभी उन्हें अपनी जिंदगी पर भी खतरा लग रहा था। सिद्धार्थ के बयान में यह भी कहा गया है कि अपने लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव खोजने के क्रम में सुशांत ने रिया को भी कई बार फोन लगाया, लेकिन रिया ने फोन पिक नहीं किया था। रिया अपने साथ 8 जून को ही सुशांत का सारा सामान ले गई थी। सुशांत को यही डर सता रहा था कि रिया उसके सारे पासवर्ड जानती है, इसलिये वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी फंसा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ thirty four = 39