रेलवे में 1.40 लाख पदों पर होंगी नियुक्तियां, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 दिसंबर से

New Delhi : भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल में भर्ती परीक्षा के लिये कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरआरबी जल्द ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी करेगा। इस संदर्भ में रेलवे के सीईओ विनोद कुमार यादव ने बताया- 1 लाख 40 हजार 640 टेक्नीकल-नॉन टेक्नीकल ग्रेड के पदों के लिये परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। रेलवे ये परीक्षायें 15 दिसंबर से करायेगा। इसके लिये 2 करोड़ 42 लाख आवेदन मिले हैं। इनकी स्क्रूटनी कर ली गई है। शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा।

इन पदों के लिये अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। रेलवे के सीईओ ने कहा- हमने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं करा पाये हैं। सभी तीन कैटेगरी के लिये परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जायेंगी। जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा।
इधर लगभग छह महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय रेल की सेवाएं सामान्य होने की राह पर है। रेलवे ने घोषणा की है कि जिन रूट‍्स पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट ज्यादा हो रही है अब वहां अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की जायेंगी। भारतीय रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को इस संदर्भ में कहा- ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट पर हमारा पूरा ध्यान दे रहे हैं। पता कर रहे हैं कि वेटिंग लिस्ट कहां ज्यादा हैं। जिस भी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबा होगा, उस रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चालू की जायेंगी। ये एडिशनल ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जायेगा।

इस तरह की सेवा के लिये रेलवे ने 12 सितंबर से 80 ट्रेन यानी 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिये 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेल मंत्रालय ने पहले कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की थी। कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *