New Delhi : 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा फेज खत्म हो रहा है और ज्यों-ज्यों लॉकडाउन खत्म होने के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे लोगों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। लोगों के मन में बस यही बात आ रही है कि क्या पुराने दिन लौट आयेंगे, ट्रेन, हवाई जहाज, बसें शुरू हो रही हैं कि नहीं। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या 3 मई के बाद ट्रेन सर्विस शुरू की जायेगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेलवे लॉकडाउन के बाद सर्विस शुरू करने के लिए खास फॉर्मूले पर विचार कर रही है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे सर्विस शुरू करने के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रही है। इन ट्रेनों को जोन में चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ ग्रीन जोन में चलाने की योजना है। ट्रेन चलेंगी, लेकिन शर्तों के साथ। फिलहाल ग्रीन जोन में कौन कौन सी ट्रेनें चलेंगी इस पर विचार हो रहा है। केवल इमरजेंसी में ही यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। रेलवे ऑरेंज जोन, रेड जोन, हॉटस्पॉट एरिया में कोई यात्री ट्रेन नहीं चलायेगी। फिलहाल सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है।
ट्रेन में कोई एसी नहीं होगी। ट्रेन के कोच में सिर्फ अपर और लोअल बर्थ होगा। मिडिल बर्थ को हटा दिया जाएगा। यात्रियों की संख्या को सीमित रखा जाएगा। वहीं इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अधिक रखा जाएगा। ताकि लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही सफर करें। सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और छात्रों आदि को यात्री किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग सफर कर सकेंगे जिनका टिकट कंफर्म होगा। इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।