New Delhi : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा – भारतीय रेलवे अगले साढ़े तीन साल में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी से चलनेवाली रेल नेटवर्क बन जायेगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जायेगा। उन्होंने ये बातें CII के एक कार्यक्रम में कही। गोयल ने कहा – रेलवे अपने पूरे नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में रेल का 55 फीसदी नेटवर्क इलेक्ट्रिसिटी पर है।
Addressing CII’s event on ‘Towards a Self-Reliant India: Renewable Energy Manufacturing’ https://t.co/ASpwPM8AIE
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 16, 2020
रेल मंत्री ने कहा – 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी से चलनेवाली रेल नेटवर्क बनाने के क्रम में 1,20,000 किमी का ट्रैक होगा। रेल मंत्री ने कहा – 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ की अवधारणा को दुनिया के सामने रख कर अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस की वकालत की है, जिस पर हम आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में हमारी सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को भी अक्षय उर्जा की परिधि में ला रही है।
इससे पहले इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन की योजना को मंजूरी दे दी है।