New Delhi: बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को रुलाकर रख दिया है। लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांग रहे हैं। तो वहीं बीजेपी ने रेल मंत्री का समर्थन करते हुए कुछ फोटोज शेयर की है। एक फोटो में दिखाई दे रहा है कि अश्विनी वैष्णव देर रात बालासोर में अधिकारियों के साथ बैठे हैं। उनकी तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है।
He is Ashwini Vaishnaw, Railways Minister of India.
He visited Balasore where 200+ people lost their lives in biggest train accident.
In front of Media, He entered under the damaged coach without any safety gears (not even helmet).
And He is supposed to ensure the safety of… pic.twitter.com/nWtUzBwt8v
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) June 3, 2023
जैसे ही अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग तेज हो रही है वैसे ही बीजेपी नेता मंत्री के समर्थन में उतर आए हैं। वहीं घटनास्थल पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें मंत्री कभी ट्रेन के नीचे मुआयना करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं रात में अधिकारियों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर डटे हुए हैं। हादसे के कारणों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है। उन्होंने कहा कि- जो लोग हादसे में दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
The one who as CM never left his home and despite being responsible for lakhs of death in his own state due to covid was never asked to RESIGN!
But the one who has been on field ever since the railway accident happened is asked to RESIGN !!! pic.twitter.com/8spQb47ExC— nitesh rane (@NiteshNRane) June 4, 2023
इसके अलावा बीजेपी विधायक नितीश राणा ने दूसरी फोटो शेयर की जिसमें दिखाई दे रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देर रात अधिकारियों के साथ बैठे हुए हैं। यही फोटो बीजेपी नेता पीसी मोहन ने भी शेयर की है।