New Delhi : मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया- हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसका एक वीडियो शेयर कमलनाथ सरकार की लानत मलामत की थी।
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
कमलनाथ ने ट्वीट किया- यदि पीड़ित युवक का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी, उसकी पत्नी की, परिजनों की और मासूम बच्चों तक की इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहाँ का न्याय है? क्या यह सब इसलिये कि वो एक दलित परिवार से है, ग़रीब किसान है?
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस से किसान ने फसल कट जाने तक रुकने के लिये कहा। पुलिस नहीं मानी तो उन्होंने खेत में ही कीटनाशक पी लिया।
यदि पीड़ित युवक का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी,उसकी पत्नी की,परिजनो की व मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई,यह कहाँ का न्याय है?
क्या यह सब इसलिये कि वो एक दलित परिवार से है,ग़रीब किसान है?
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2020
कीटनाशक पी लेने के बाद पुलिस द्वारा दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। कांग्रेस ने इस मुहिम की आलोचना करते हुये घटना के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गुना की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से चर्चा कर के ऐसे असंवेदनशील व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया है। @ChouhanShivraj pic.twitter.com/mpbfRqdEym
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 15, 2020
The Guna SP and Collector have been removed, and inquiry has been sought into the incident. I am confident that action will be taken against all those who are responsible for this heinous act. https://t.co/3D05PIuVkC
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 16, 2020
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा – मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक को पद से हटा दिया। देर रात राजेश कुमार सिंह को गुना का नया एसपी बनाने का आदेश भी सरकार ने जारी कर दिया।