New Delhi: भारत में PM Modi की अपील के बाद पांच अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट दीया जलाकर लोगों ने कोरोना आपदा में जबरदस्त एकता और जनसमर्थन प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री ने इस महामारी से जंग के लिए देश के लोगों से राहत राशि डोनेट करने की भी अपील की थी। उनकी अपील पर तमाम क्षेत्रों के लोग आगे आ रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं। बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भी बीते दिनों इसमें योगदान दिया। अब संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी इस महामारी से जंग के लिए आगे आईं हैं। उन्होंने इस नेक कार्य के लिये 25 लाख रुपये डोनेट किया है।
उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। प्रिया दत्त ने ट्वीट कर लिखा – इस अभूतपूर्व समय के दौरान और कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के समर्थन में नरगिस दत्त फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया है। हम मिलकर इसे दूर करेंगे। चलो जितना हो सके हम इसमें योगदान करें।
प्रिया दत्त ने इस तरह यह जानकारी दी है कि उनका फाउंडेशन कोरोनावायरस से जंग के लिए सामने आया। भारत में कोरोना का कहर रूक नहीं रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले नाना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। नाना ने नाम फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और पीएम रिलीफ फंड में 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वैसे नाना की संस्था इस महामारी के शुरू होने के साथ ही गरीबों को खाना खिला रही थी। अब पैसा भी दिया है।
वीडियो में नाना कह रहे हैं- नमस्कार मैं नाना पाटेकर, मैं समझता हूं इस वक्त हम सबको हमारी जात, हमारा धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ सहकार्य करना होगा। इतनी बड़ी आपदा के साथ सरकार अकेली नहीं लड़ सकती। हमें हमारी जिम्मेदारी उठानी होगी। सीएम और पीएम निधि के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से दो चैक भेजे जाएंगे 50-50 लाख के। आप अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे मुझे पूरा विश्वास है। सबसे अहम बात ये है कि आप घर के बाहर मत निकलिए। इस वक्त घर में रहना ही सबसे बड़ी देश सेवा है, बस इतना कीजिए। धन्यवाद