New Delhi : दिल्ली में शराब खरीदनेवालों के रंग देखने के बाद पंजाब सरकार ने सबक लेते हुये एक अलग तरह की पहल की है। सरकार ने शराब की दुकानें बुधवार से खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही शराब डीलरों को होम डिलेवरी की छूट दी जा सकती है। यानी शराब की होम डिलेवरी होगी। इससे टैक्स भी आयेगा और शॉप के सामने जो अफरा तफरी मची है उससे भी छुटकारा मिलेगा। यही नहीं चूंकि बड़ी संख्या में डिलेवरी ब्वॉय की जरूरत होगी इसलिये बेरोजगार हो चुके मजदूरों को काम भी मिल सकेगा। इधर आंध्र प्रदेश ने शराब पर 75 फीसदी कोरोना सेस लगा दिया है।
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी। शाम 6 बजे तक राज्य में होम डिलीवरी की जायेगी। जिलों में शराब की होम डिलीवरी की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन तय करेगा। कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जो दुकानें खोलने की परमिशन है उसमें शराब की दुकानों को भी खोले जाने की परमिशन दी जाएगी और उसके बाद शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है।
दरअसल शराब व्यापारियों ने सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी है या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है लेकिन अंतिम फैसला 7 मई को लिया जाएगा। लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार द्वारा कुछ ढील दी गई हैं जिसके तहत ये दुकानें खोली गई हैं। 4 मई को देश के कई हिस्से में दुकानें खुलीं जहां नियमों का खुला उल्लंघन हुआ जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने दुकानें बंद करा दीं।
इधर आंध्र प्रदेश में शराब की कीमतो में 75 प्रतितशत तक बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली सरकार ने भी 5 मई से शराब की कीमतों में 70 फीसदी का इजाफा किया है, लेकिन इसके बावजूद भी शराब प्रेमियों पर इसका फर्क दिखाई नहीं देता है। मंगलवार सुबह 5 बजे से ही लोग लाइन में खड़े होने लगे। दुकान खुलने तक लंबी लंबी लाइनें लग गईं। शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को सीमित करने और सरकारी राजस्व बढ़ाने के मकसद से दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना शुल्क लगा दिया है। शुल्क की दर एमआरपी पर 70 फीसदी होंगी। 5 मई की सुबह से टैक्स की नई दरें लागू हो गई हैं। 4 मई को दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। कई जगह दुकानें भी बंद करा दी गई। बावजूद इसके भीड़ कम नहीं हुई।
#WATCH People line up outside a liquor shop in Delhi's Laxmi Nagar. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price of the liquor. pic.twitter.com/rRnk1cuPCr
— ANI (@ANI) May 5, 2020
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में सुबह से शराब की दुकान पर भीड़ सुबह से ही दिखाई देने लगी। इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सरकार ने शराब के दाम बढ़ाए हैं। टैक्स बढ़ने के बाद पहले जो शराब की बोतल 500 रुपए में पड़ती थी, अब उसके लिए दिल्ली में 850 रु. चुकाने होंगे। 1000 की बोतल पर अब 1700 रुपए ढीले करने पड़ेंगे। 2000 की बोतल के लिए अब 3400 देने होंगे। दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर साफ कर दिया है कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
शराब के ठेके सुबह 9 बजे से साढ़े 6 बजे तक खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कायदे कानून का पालन करने की अपील की है ताकि दिल्ली में धीरे-धीरे उद्योग धंधों को भी खोला जा सके.।उन्होंने कहा कि अगर लोग नियम का पालन नहीं करते हैं तो छूट को वापस ले लिया जाएगा।