New Delhi: मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शिवसेना भवन से कुछ दस मिनटों की दूरी पर स्थित इस पार्क का शिवसेना से काफी गहरा नाता है। ठाकरे परिवार इस पार्क से जुड़े हुए हैं इसलिए उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए इस खास जगह को चुना गया है।
आज शाम 6:40 बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह पहली बार होगा जब शिवसेना नेता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक नया अध्याय लिखा जाएगा। शिवसेना इतिहास रचने के लिए तैयार बैठी है और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में लगी हुई है।
पूरे एक महीने से चल रही सियासी उठापटक आज शांत हो जाएगी और महाराष्ट्र को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। शिवसेना का शिवाजी पार्क से काफी गहरा लगाव है। पार्टी के गठन के बाद से ही शिवसेना पिछले पांच दशकों से शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली आयोजित कर रही है। इस वजह से शिवाजी पार्क से शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
शिवसेना के संस्थापक और सुप्रीमो बाल ठाकरे ने 1966 में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को इस पार्क में संबोधित किया था। बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क के एक कोने में किया गया था, जिसे “शिवतीर्थ” के रूप में जाना जाता है।
Latest posts by Live India (see all)
- असम : विपक्षी विधायकों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विधानसभा से किया वॉकआउट - November 28, 2019
- नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने पर प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के ओवैसी, बताया गांधी का दुश्मन - November 28, 2019
- बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी जी के बीच थे अच्छे संबंध : बालासाहेब थोराट - November 28, 2019