लाश की राजनीति : दिल्ली सरकार- 984 की कोरोना से गई जान, MCD का दावा- 2098 का दाह संस्कार

New Delhi : दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जय प्रकाश का कहना है – मार्च से लेकर दस जून तक तीनों एमसीडी में कोरोना से मरने वाले 2098 लोगों का दाह संस्कार किया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 984 लोगों की जान इस महामारी से गई है।

कोरोना से मौत को लेकर दिल्ली सरकार और विपक्ष लगातार आमने-सामने है। विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगया है। वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और सरकार विपक्ष के आरोप को झूठा करार दे रही है।
बुधवार की ही बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1501 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार के करीब जा पहुंची है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और अबतक कुल 984 लोगों की बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक दिल्ली में 32810 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 12245 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 384 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 19581 संक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *