PM Modi की अपील – जो लोग जहां हैं कुछ दिन वहीं रहें, स्टेशन – बस स्टैंड पर भीड़ लगाना स्वास्थ्य से खिलवाड़

New Delhi : जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले शनिवार को PM Narendra Modi ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर भीड़ बढ़ाकरहम लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो लोग आजीविका के लिए दूसरे शहरों में गए हैं, वे अभी कुछ दिन वहीं ठहरें, वेअपने मूल निवास की तरफ जाएं। मोदी ने कहा कि ऐसा करने से आप जहां जा रहे हैं, वहां के लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि लोग महज फैशन में या कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट करवाएं। लोगों की जांच प्रोटोकॉल के अनुसार ही की जाएगी। यह बात स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में कही। इस दौरान, उन्होंने देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उठाए जाने वाले कदमोंपर भी बात की।

संयुक्त सचिव ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा मास्कसैनिटाइजर के दाम तय कर दिए गए हैं। 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रु. प्रतिमास्क और 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रु. प्रति मास्क से ज्यादा नहीं होगी। वहीं, सैनिटाइजर की 200 एमएल की बोतल की कीमत100 रु. से ज्यादा नहीं होगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।

उन्होंने कहाकेंद्र सरकार मास्कसैनिटाइजर के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है। राज्य सरकारों से कहा गया है किडियोड्रेंट बनाने वाले निर्माताओं को भी सैनिटाइजर का उत्पादन करने की अनुमति दी जाए। वहीं, अल्कोहल इंडस्ट्री को इथाइलअल्कोहल का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है।

इधर PM Modi केजनता कर्फ्यूऔर ताली पीटकर एक दूसरे का समर्थन करने की अपील पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने तंजकसा है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू से छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इन्हें ताली बजानेसे कोई मदद नहीं मिलेगी। कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्जअदायगी पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *