New Delhi : PM Narendra Modi ने 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे के दौरान रिक्शा चालकमंगल केवट से मुलाकात की। उसने अपनी बेटी की शादी का न्यौता PM Narendra Modi को भेजा था। पीएम ने मंगल केवट से उसकेऔर उसके परिवार का हाल–चाल पूछा। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में केवट के प्रयासों की सराहना भी की। बता दें कि PM Modi सेप्रभावित होकर मंगल केवट ने अपने गांव में गंगा के किनारों को खुद साफ करने का काम किया है।
PM Modi ने रिक्शा चालक मंगल केवट को उनकी बेटी की शादी की बधाई देते हुए एक पत्र भेजा था। मंगल केवट की बेटी की शादीसे पहले प्रधानमंत्री की तरफ से भेजे गये इस पत्र में उन्होंने मंगल केवट और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद दिया था। PM Modi द्वारा गोद लिए गए डोमरी गांव के रहने वाले केवट ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक निमंत्रण कार्ड भेजा था और उनसे आग्रहकिया था कि वह 12 फरवरी को अपनी बेटी की शादी के लिए आएं।
हालांकि, रिक्शा चालक की बेटी की शादी में तो प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए, लेकिन उनकी तरफ से भेजे गए पत्र को पाने के बाद परिवारकी खुशी का ठिकाना नहीं है। केवट ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला निमंत्रण भेजा था। मैंने इसे व्यक्तिगत रूप सेदिल्ली जाकर पीएमओ में दिया था। इसके बाद 8 फरवरी को हमें पीएम मोदी का अभिनंदन पत्र मिला, जिसने हमें उत्साहित किया है।मंगल केवट और उनकी पत्नी रेणु देवी ने कहा कि वे मोदी के वाराणसी के दौरे के समय उनसे मिलना चाहती थीं।