image source- Social media

जिस हिरोशिमा के नाम से आज भी सहम जाती है दुनिया,वहां पहुंचे PM मोदी,यहीं गिरा था पहला परमाणु बम

New Delhi: आज हिरोशिमा 12 लाख की आबादी वाला शहर है। हिरोशिमा मोटरव्हीकल्स, फूड प्रोसेसिंग और मशीनरी से संबंधित इंडस्ट्री का आज बड़ा केंद्र है। दिलचस्प है कि आज शहर की औद्योगिक और घरेलू बिजली जरूरत का एक चौथाई परमाणु ऊर्जा से ही पूरा होता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जहां सबसे पहले यहीं परमाणु बम गिराया गया था। आज भी लोग हिरोशिमा के नाम से सहम जाते हैं। बम ने जिस 1.6 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह तबाह किया था, आज वहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स मौजूद हैं।

बता दें कि G7 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

इससे पहले हिरोशिमा में PM मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने कहा, ‘आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला।’ ‘ हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मैंने जापानी PM को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री सम्मान पा चुके जापानी लेखक डॉक्टर तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की। हिरोशिमा के मेयर मातसुई काजुमी ने उनके शहर में माहात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा हम भी महात्मा गांधी की तरह अहिंसा की पॉलिसी पर चलना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *