PM Modi ने शेयर किया वीडियो, लिखा – बच्चों ने खेल-खेल में दी कोरोना की बड़ी सीख

New Delhi : Prime minister Narendra Modi ने गुरुवार 16 अप्रैल की दोपहर अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में कुछ बच्चे कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ ईंटों का सहारा लिया है। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा – बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रसार भारीत के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें 74 वर्ष के एक बुजुर्ग की कहानी बताई गई है। योगराज मेंगी नाम के रिटायर्ड बुजुर्ग ने अपने पेंशन के पैसे लगभग 6000 मास्क खरीदकर लोगों के बीच बांटे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हमें ऐसे नागरिक पर गर्व है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह अहम योगदान है।
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 12759 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में अब तक कुल 1515 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *