SAIL, SCI, ITDC समेत 28 पब्लिक सेक्टर में सरकारी हिस्सेदारी बेच रहे हैं PM MODI

New Delhi : Modi Government 28 Public Sector Unit (PSU) में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में जुटी है. सरकार ने इन कंपनियोंमें Disinvestment यानी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है.

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, तमिलनाडु के DMK सांसद पीवेलुसामी ने वित्त मंत्री से घाटे में चल रहीं उन कंपनियों का ब्योरा मांगा था, जिन्हें हिस्सेदारी बेचने के लिए चिह्नित किया गया है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में बताया कि सरकार हानि और लाभ के आधार पर विनिवेश का फैसला नहीं करतीबल्कि उन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश का फैसला करती है जो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नहीं हैं.

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सरकार ने विनिवेश के लिए 65,000 करोड़ कालक्ष्य रखा. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार रणनीतिक बिक्री के साथ हिस्सेदारी बेचने आदि प्रक्रियाओं का सहारा लेती है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में 28 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के नाम भी बताए, जिनमें विनिवेश यानी हिस्सेदारीबेचने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है. ये कंपनियां हैं

1- स्कूटर्स इंडिया लि.,

2- ब्रिज ऐंड रूफ कंपनी इंडिया लि,

3- हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लि.,

4- भारत पंप्स ऐंड कम्प्रेसर्स लि,

5- सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.,

6- सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि,

7- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड,

8- फेरो स्क्रैप निगम

9- पवन हंस लिमिटेड,

10- एअर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियां और एक संयुक्त उद्यम,

11- एचएलएल लाइफकेयर,

12- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लि.,

13- शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,

14- बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड.

15- नीलांचल इस्पात निगम लिमिडेट में विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी बीते आठ जनवरी को दी गई.

16- हिंदुस्तान प्रीफैबलिमिटेड (HPL),

17 – इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड,

18- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन

19- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)

20- एनएमडीसी का नागरनकर स्टील प्लांट,

21- सेल का दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट, सलेम स्टील प्लांट और भद्रावती यूनिट.

22- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)

23- इंडियन मेडिसीन ऐंड फार्मास्यूटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL),

24- कर्नाटक एंटीबायोटिक्स,

25-इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) की कई ईकाइयां

26- नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO)

27- प्रोजेक्ट ऐंड डेवलपमेंट इंडिया लि.

28- कामरजार पोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *