New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा – इस वक्त केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य तेजी से किये जा सकते हैं, जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं उन्हें चिह्नित कर पहले पूरा किया जाये। पीएम मोदी ने बदरीनाथ धाम के लिए भी डेवलपमेंट प्लान बनाने को कहा। अगले 100 साल तक की परिकल्पना के हिसाब से डेवलपमेंट प्लान बनाने के लिये कहा।
इस दौरान पीएम मोदी ने ड्रोन से केदारनाथ मंदिर परिसर, आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती घाट और आस्था पथ, भैरव मंदिर के रास्ते पर बने पुल, केदारनाथ में बन रही गुफाओं, मंदाकिनी नदी पर बन रहे पुल, मंदाकिनी और सरस्वती के संगम पर बन रहे घाटों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
Prime Minister Narendra Modi today conducted a review of the Kedarnath Math development and reconstruction project with the Uttarakhand state government via video conferencing: Prime Minister's Office https://t.co/DMwotrzZIe pic.twitter.com/4c3HdBcqjk
— ANI (@ANI) June 10, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे पेच को श्री केदारनाथ की स्मृतियों से जोड़ा जाए। इस क्षेत्र में आध्यात्म से संबंधित भी अनेक कार्य किये जा सकते हैं। इस ओर ध्यान दिया जाये। इससे श्रद्धालुओं को श्री केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां से जुड़ी धार्मिक एवं पारंपरिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी। केदारनाथ के आस-पास जो गुफाएं बनाई जा रही हैं, उनका सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाये जिससे इनका स्वरूप आकर्षक हो।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग 200 करोड़ की जरूरत है। आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण का कार्य 31 दिसंबर तक 2020 तक पूरा हो जायेगा। सरस्वती घाट का कार्य पूर्णता की ओर है, यह कार्य 30 जून जक पूर्ण हो जायेगा। भैरव मंदिर के रास्ते पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, यह कार्य निर्धारित समयावधि से पहले ही पूरा किया गया है।
तीर्थ पुरोहितों को रहने के लिए 05 ब्लॉकों में घर बनाये जा रहे हैं, जिसमें से दो ब्लॉक बनाये जा चुके हैं। शेष ब्लॉकों में सितंबर तक कार्य पूरा हो जायेगा। केदारनाथ में आध्यात्म की दृष्टि से तीन गुफाएं बनाई जा रही हैं, जिनका निर्माण कार्य इस साल सितंबर तक पूरा हो जायेगा। मंदाकिनी नदी पर बन रहे पुल का कार्य अगले साल 31 मार्च पूरा कर लिया जायेगा।