PM Modi ने कहा – आज का सबसे अहम टास्क…टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें

New Delhi : PM Narendra modi ने BCCi की टीम मास्क फोर्स मुहिम का स्वागत किया है। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से लड़ाई में मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस मुहिम को लॉन्च किया है। PM Modi ने ट्विटर पर लिखा कि आज का सबसे अहम टास्क…टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें। छोटा लेकिन जरूरी बचाव हमें सुरक्षित रख सकता है। इसके बारे में जानकारी फैलाना जरूरी बात है।

बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह मास्क पहनने की वकालत कर रही है और इसे नाम दिया गया है टीम मास्क फोर्स। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेदुलकर दिखाई दे रहे हैं।
ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा कि टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें। बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण फिलहाल कोई क्रिकेट गतिविधि नहीं हो रही है। हाल ही लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया जिसके बाद दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित की गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस का संकट आगामी टी20 विश्‍व कप पर भी नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *