PM Modi बोले- बधाई हो! गिर जंगल में एशियाई शेरों की आबादी 29 फीसदी बढ़ी है, पर्यावास क्षेत्र भी बढ़ा

New Delhi : देश में शेरों की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पीएम मोदी ने शेरों की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट में कहा- गुजरात के गिर जंगल में एशियाई शेरों की आबादी में करीब 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं उनके रहने के दायरे में भी 36 फीसदी का इजाफा देखा गया है। प्रधानमंत्री ने इस उपलब्‍ध‍ि के लिए गुजरात के लोगों की सराहना की है। उन्‍होंने कहा – इसके लिए गुजरात के लोग और वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके योगदान यह उपलब्धि हासिल हुई है।

प्रधानमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में कहा – बीते कुछ वर्षों से गुजरात में शेरों की संख्या लगातार इजाफा हुआ है। यह उपलब्धि लोगों के योगदान, तकनीक के प्रयोग, वन्यजीवों की देखभाल और उनके उचित पर्यावास के प्रबंधन का नतीजा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि इस उपलब्‍ध‍ि में इंसान और शेरों के बीच टकराव को कम करने के प्रयासों की भी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। उन्‍होंने कहा – उम्‍मीद की जानी चाहिए कि शेरों की संख्‍या में ऐसी बढ़ोतरी आगे भी देखने को मिलेगी।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की। इसमें कहा गया है – एशियाई शेरों की आबादी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौजूदा वक्‍त में इसकी संख्या 674 हो गई है जबकि वृद्धि दर 28.87 फीसदी है। साल 2015 में एशियाई शेरों की वृद्धि दर 27 फीसद थी। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है – शेरों का विस्तार क्षेत्र साल 2020 में 30 हजार वर्ग किलोमीटर हो गया है। साल 2015 में 22 हजार वर्ग किलोमीटर था। इस प्रकार शेरों के भौगोलिक विस्तार क्षेत्र में 36 फीसद का इजाफा हुआ है।

दुनिया में दक्षिणी अफ्रीका के अलावा गिर नेशनल पार्क ही इकलौती जगह है जहां एशियाई शेरों का कुनबा फल फूल रहा है। गिर के जंगल में एशियाई शेरों को हर जगह बड़े आराम से देखा जा सकता है। 412 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले गिर नेशनल पार्क में शेरों के संरक्षण को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। एशियाई शेरों के कुनबे के फलने फूलने के लिए गुजरात सरकार और वन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि हाल के वर्षों में शेरों की आबादी में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *