image source- Social media

PM मोदी की बदौलत भारत को मिला बड़ा सम्मान, फ्रांस में गूंजा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

New Delhi: अपने देश का नाम विदेशों तक गूंजे उस उत्साह को जितना बयां किया जाए कम है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखा गया, जिसके बाद पूरी दुनिया में फिर से भारत की शक्ति का परिचय देखने को मिला। भारत के PM को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया, तो वहीं परेड में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन गूंज उठी।

फ्रांस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस में आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में भी शामिल हुए। इस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजेट मैक्रों, और अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। परेड के दौरान पीएम मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति ने गले मिलकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए हिंदी में लिखा था, ”भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास व दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहा है।प्रिय @NarendraModi, पैरिस में हार्दिक स्वागत है!” फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने हिंदी में लिखा, ”इस 14 जुलाई को, भारत के सैनिक और रफ़ाल लड़ाकू विमान हमारे सैनिकों के साथ परेड में शामिल हैं। हम उन लोगों की स्मृति का सम्मान करते हैं जो प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांसीसी सेना के साथ लड़े थे।हम कभी नहीं भूलेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *