New Delhi : बॉलीवुड के उभरते हुये कलाकार और दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपनी जान दे दी। मुंबई के फ्लैट के उनके नौकर ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग सन्न रह गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये ट्वीट किया- सुशांत सिंह राजपूत … एक प्रतिभावान युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में शानदार काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों की वजह से याद किये जायेंगे। उनके जाने से स्तब्ध हूं। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ऊॅं शांति।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा- ईमानदारी से इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है…मुझे याद है कि मैं छीछोर में #SushantSinghRajput को देखकर काफी प्रभावित हुआ और अपने दोस्त साजिद से कहा कि काश मैं इसका हिस्सा होता। ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता … भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।
एक्टर अजय देवगन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- यह बेहद दर्दनाक और दुखद घटना है। भगवान उनके परिवार और स्वजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे यही कामना है। सोनू सूद ने शोक व्यक्त करते हुये कहा – मैं अवाक हूं। स्तब्ध हूं..हार्टब्रोकन… भई..शब्द नहीं … काश ये सच नहीं होता!
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। खबर है कि वे इलाज भी करा रहे थे। डिप्रेशन में जाने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी काफी समय के लिये बंद कर लिया था। और उसके बाद फिर उन्होंने इंस्टाग्राम तो शुरू किया लेकिन बहुत एक्टिव नहीं हुये।
पिछले छह महीने से वे ट्विटर पर भी एक्टिव नहीं थे। उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट दिसंबर 2019 में किया था जो उनकी जर्नी कान्सेप्ट से रिलेटेड थी। लेकिन ठीक इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था – एक छाये की तरह मैं हूँ और मैं नहीं भी हूँ…। दुनिया के सबसे मशहूर विचारकों में से एक रूमी का यह विचार बताता है कि वे अपने आपको औचित्यहीन मान रहे थे। अपना महत्व नहीं टटोल पा रहे थे। उनका यह एक ट्वीट ही उनकी मनोदशा को बता पाने के लिये काफी है। इस दौरान भी वे डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput commits suicide at his residence in Mumbai pic.twitter.com/Z6l5BzrmE5
— ANI (@ANI) June 14, 2020
सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले अपने पैतृक घर भी आये थे। वह मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे और पिछली बार जब वह अपने गांव आये थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।
इससे पहले जब वे पटना आये थे तो पटना के राजीव नगर में पूजा अर्चना की थी। वे राजीव नगर में आसपास में दोस्तों से भी मिले थे। सुशांत सिंह राजपूत की इस घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल वो पिछली बार जब बिहार आये थे तो अपने पैतृक गांव के लोगों से काफी घुलमिल गये थे। साथ ही उनके ननिहाल जो कि खगड़िया जिला में है में मुंडन में भी शामिल हुये थे।
#SushantSinghRajput your movies brought joy to millions of fans like me, I join them in expressing my shock and condolences.
As a cricket fan, I will fondly remember your role in #MSD. Your success was testimony to your grit and hardwork.
ॐ शांति: pic.twitter.com/VUdrb7epZ0
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 14, 2020
बिहार के इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो एम एस धोनी के अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ में दमदार अभिनय कर चुके थे और कई फिल्में आने वाली भी थी। कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने भी अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद से वह बेहद दुखी थे।