PM Modi ने पूजा से पूछा- तबीयत कैसी है, जवाब मिला- थैंक्यू सर, आपकी वजह से ऑपरेशन करा पाई

New Delhi : PM Narendra Modi ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना की 1 करोड़वीं लाभार्थी पूजा थापा से फोन पर बात की। मेघालय की रहने वाली पूजा ने आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम से वे फ्री में ऑपरेशन करवा पाईं। मोदी ने भी पूजा के जल्द ठीक होने की कामना की और उनसे स्कीम के बारे में फीडबैक लिया।

प्रधानमंत्री ने गरीबों की मदद के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्कीम से जुड़े लोगों के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा – सबकी कोशिशों से आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम बन गई। इसके लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ तक पहुंच गई है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इस योजना के जरिए दो साल से भी कम समय में कई गरीबों की जिंदगी बेहतर हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पोर्टेबिलिटी की सुविधा होना इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है। इससे जुड़े लोग देश में कहीं भी सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकते हैं। इससे उन लोगों को फायदा हुआ जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं या फिर जहां रजिस्ट्रेशन किया है वहां से दूसरी जगह जाना पड़ता है।

प्रधानंत्री ने बताया कि वे देश में जहां भी दौरे पर जाते हैं वहां आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से बात करते हैं। अभी कोरोना के संक्रमण की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा तो फोन पर बात कर रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है। सरकार ने पिछले दिनों योजना का दायरा बढ़ाया था। अब प्राइवेट लैब्स और हॉस्पिटल में होने वाला कोरोना टेस्ट, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा। यानी इस योजना के लाभार्थियों का कोरोना टेस्ट और इलाज फ्री हो जाएगा। इससे करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *