New Delhi : राजस्थान विधानसभा में आज 14 अगस्त को सरकार के विश्वास मत पर बहस चल रही है। बहस के दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ बार-बार सचिन पायलट का नाम ले रहे थे। इस पर सचिन पायलट बीच में ही खड़े हो गये और कहा कि जब तक मैं हूं कांग्रेस और इस सरकार का बाल भी बांका नहीं हो सकता है। मैं मजबूती से डटा हुआ हूं। विधानसभा में उनकी बैठने की जगह भी बदल दी गई जिसे लेकर काफी चर्चा होती रही। विपक्ष इस पर चुटकियां लेता रहा।
As the Legislative Assembly session begins today, It would be the victory of the people of #Rajasthan and the unity of our Congress MLAs, it would be a victory of truth: Satyamev Jayate.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2020
बहस के दौरान पायलट स्पीकर से बोले- आपने मेरी सीट में बदलाव किया। मैंने सोचा- मेरी सीट यहां क्यों रखी है? मैंने देखा कि यह सरहद है। सरहद पर उसे भेजा जाता है, जो सबसे मजबूत होता है। समय के साथ सभी बातों का खुलासा होगा। जो कुछ कहना-सुनना था, वह कह दिया। हमें जिस डॉक्टर के पास अपना मर्ज बताना था बता दिया। दिल्ली के डॉक्टर ने इलाज भी कर दिया। सदन में आये हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा। इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, ढाल बनकर रहूंगा।
#Rajasthan's Law and Parliamentary Affairs Minister Shanti Kumar Dhariwal tables proposal for a trust vote, in the state assembly.
— ANI (@ANI) August 14, 2020
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा- राजस्थान में न तो किसी शाह की चली, न तानाशाह की। हालांकि प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सदन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का नाम लेने पर आपत्ति जताई। आज से शुरू हुए राजस्थान के विधानसभा सत्र की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया। सत्र से पहले विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है। विपक्षी भाजपा भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी।