image source- Tweeted By ANI

वायरल वीडियो के बाद केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन, उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

New Delhi: बीते दिनों वायरल रील्स और वीडियोग्राफी के बाद केदारनाथ मंदिर में बड़ा फैसला लिया गया है। केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्री बद्रीनाथ (Badrinath)-केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। ये फैसला बीते दिनों वायरल हुए दो वीडियो के बाद लिया गया है।

लेकिन अब मंदिर समिति द्वारा लगाए गए बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *