New Delhi : बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर राजेश करीर ने जैसे ही अपनी तंगी की दास्तान लोगों को सुनाई और लोगों से आर्थिक मदद की अपील की लोगों ने दिलखोल कर उन्हें मदद दी। सिर्फ दो दिन में ही उनके बैंक अकाउंट में पैसों की बहार आ गई। इतने पैसे आ गये कि उनकी दीवाली और होली दोनों मन जाये। लोगों ने उन्हें संदेश देते हुए कहा है- आप धैर्य से काम लो और नकारात्मकता से दूर रहें। राजेश करीर ने दो दिन पहले ही एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा था – मुझे पचास-सौ रुपये भी दो, कमाई के साधन खत्म हो चुके हैं, परिवार का खर्च कैसे चलाऊं, मुझे अभी और जीना है।
Begusarai actor Rajesh Kareer asks people to stop giving him more money, says ‘I’ve received more than I’m worthy of’https://t.co/TNk4vIJLk5 pic.twitter.com/MzUNaypDG0
— HT Entertainment (@htshowbiz) June 5, 2020
बहरहाल उनके बैंक अकाउंट में अभी तक 12 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर आर्थिक तंगी के संदेश देखने के बाद लोगों ने उनकी मदद करनी शुरू कर दी। अब उन्होंने दिल से लोगों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी इस मुश्किल घड़ी में सहायता की।
एबीपी के साथ इंटरव्यू के दौरान राजेश ने कहा – मैं लोगों की इस मदद से बेहद अभिभूत हूं। मुझे नहीं पता कि मैं इन लोगों को किस तरह से शुक्रिया अदा करूं। मदद करने वाला हर शख्स मेरे, मेरी पत्नी और मेरे बेटे के लिए भगवान बनकर आया है। अब तक लगभग 250 से अधिक लोगों ने मेरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं।
उन्होने आगे कहा – लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक 10, 50, 100 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की मदद पहुंचाई है। देश ही नहीं बल्कि लोगों ने अमेरिका, चीन और इजराइल से भी मेरी मदद की है। पता नहीं लोगों का यह एहसान मैं कैसे चुका पाऊंगा। राजेश करीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर यह अपील की है कि अब लोग उनके अकाउंट में और पैसे न ट्रांसफर न करें क्योंकि उनके पास जरूरत से ज्यादा पैसे आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने मदद करने वालों को शुक्रिया कहा।