New Delhi : पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक, पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रज़ा गिलानी पर सनसनीखेज आरोप लगाने वालीं अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी. रिची को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के टीवी होस्ट अली सलीम ने दावा किया है – एक बार सिंथिया ने मुझसे कहा था कि इमरान खान उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बात करते हुए अली सलीम ने दावा किया – सिंथिया ने उनसे कभी भी इस बारे में बात नहीं की कि रहमान मलिक ने उनका रेप किया था। अगर वह मेरे इतने करीब थीं कि उन्होंने मुझसे इमरान खान के सेक्स के ऑफर के बारे में बताया तो वह मुझसे पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के रेप वाली बात भी बता सकती थीं। लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया।
Rape @ President House, Pak
Cynthia D Ritchie, an American was raped by then minister Rahman Malik at President House. The then PPP PM Gillani and Health Minister Shahabuddin psychically manhandled her.
This happened when she loves Pak.
PPP says she is Imran Khan’s catspaw. pic.twitter.com/Ivb3UoBXvO— GAN-HIT (@HitGan) June 6, 2020
पूर्व गृह मंत्री पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुये अली ने कहा – उन्हें रहमान मलिक के लिए कोई सहानुभूति नहीं है क्योंकि वह बेनजीर भुट्टो की सुरक्षा के लिये उनकी हत्या की पूर्व संध्या पर प्रभारी थे और सुरक्षा में उनकी विफलता पर जांच करने के बजाय, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें देश का गृह मंत्री बनाया था। उन्होंने कहा- हालांकि, मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि सिंथिया ने रहमान मलिक के बारे में मुझसे कभी बात नहीं की।
सिंथिया डी रिची ने फेसबुक लाइव के जरिये पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। सिंथिया ने कहा था कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के रहमान मलिक ने वर्ष 2011 में अपने आवास पर ड्रिंक के बाद उनका रेप किया था। फेसबुक लाइव में सिंथिया ने कहा- मुझे लगा था कि वीजा को लेकर बैठक है। वहां मुझे फूल दिये गये और ड्रिंक दी गई। उन्होंने कहा था कि मैं उस समय इसलिए चुप रही क्योंकि वहां उन्हीं की सरकार थी और ऐसे में मेरी कौन मदद करता? इसके अलावा सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रज़ा गिलानी और एक अन्य मंत्री पर भी आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि दोनों नेताओं ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। सिंथिया के इन आरोपों पर पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे अली हैदर गिलानी ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।