पाक की नापाक हरकत : एससीओ में गलत नक्शा पेश किया, तमतमाये डोभाल वॉकआऊट कर गये

New Delhi : पाकिस्तान ने आज फिर एक नापाक हरकत की। एससीओ (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन ) की बैठक में भारत की पूर्व की आपत्ति और देशों के बीच आपसी सहमति के बावजूद पाकिस्तान ने अपना नया नक्शा पेश किया। इसमें उन इलाकों को भी दिखाया गया है जो भारत के हैं। इस उकसावे की कार्रवाई को एनएसए अजीत डोवाल बर्दाश्त नहीं कर पाये और तक्षण इसके विरोध में मीटिंग से वॉकआऊट कर गये। भारत के इस रुख के बाद रूस तुरंत भारत के साथ खड़ा हो गया। रूस ने कहा कि पाकिस्तान के इस उकसावे पूर्ण कार्रवाई का समर्थन नहीं किया जा सकता और वॉकआऊट के बाद भी एससीओ में भारत की मौजूदगी पूर्ववत बरकरार रहेगी।

इस वर्चुअल मीटिंग की अगवाई रूस ही कर रहा था। इसमें सभी देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मौजूद थे। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद थे। पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा- रूस की मेजबानी में एससीओ के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक नक्शा पेश किया, जिसे पाकिस्तान हाल ही में प्रचारित कर रहा है। रूस की मेजबानी में हो रही इस बैठक में पाकिस्तान ने जो किया, वह साफतौर पर बैठक के नियमों का उल्लंघन है। भारत ने मेजबान के साथ इस पर विचार-विमर्श के बाद बैठक छोड़ दी। हालांकि, पाकिस्तान इसके बाद भी बकतूत करता रहा।

पाकिस्तान ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुये एक नक्शा जारी किया था। इसमें गुजरात के जूनागढ़ और सर क्रीक को भी पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया था। इस नक्शे का इस्तेमाल पूरे देश के पाठ्यक्रम में किया जायेगा। पाकिस्तान ने यह कदम 5 अगस्त से ठीक एक दिन पहले उठाया था। पिछले साल इसी दिन भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *