image source- Social media

पाक से भारत आई सीमा हैदर के पास मिले 4 मोबाइल और कई सिम कार्ड, लोग बता रहे पाकिस्तानी जासूस

New Delhi:  इन दिनों सीमा हैदर और सचिन देश भर में चर्चा में बने हुए हैं। सीमा हैदर और सचिन मीणा को 4 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था। सीमा एक वकील से मिलने गई थी, वकील ने ही पुलिस को टिप दी। गैरकानूनी तरीके से भारत आने के जुर्म में सीमा को गिरफ़्तार किया गया। सीमा के पास से 4 मोबाइल फोन और कई सिम भी मिले हैं। लोग कह रहे हैं कि सीमा पाकिस्तान की जासूस है।

सीमा, सचिन और सचिन के पिता से उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (Uttar Pradesh Police ATS) ने पूछताछ की। सचिन और सीमा की PUBG गेम खेलते हुए दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। मई 2023 में सीमा, दुबई और नेपाल होते हुए गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर के भारत आने के बाद पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी यही गुज़ारिश कर रहा है कि उसकी पत्नी और बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए। इस मामले पर दोनों देशों की जनता ने भी कई तरह की टिप्पणियां की। सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया है, वो मीडिया के सामने इंटरव्यूज़ देती हैं और यही गुज़ारिश करती है कि उसे भारत में रहने दिया जाए। उन्हें पाकिस्तान दोबारा नहीं जाना है वह भारत की नागरिकता चाहती हैं और भारत में ही रहना चाहती हैं।

कहीं आईएसआई अपने मंसूबों में कामयाब न हो जाए’
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की बात कही है।उनका मानना है कि सीमा पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी की एजेंट हो सकती हैं। इस एजेंसी की अधितकर चालें भारत के खिलाफ रहती हैं। उसकी ये नई फितरत हो सकती है, जिसके जरिए उसने पाकिस्तानी महिलाओं का धर्मांतरण कराकर भारत भेजा हो। इसे साजिश के तहत ही देखा जाना चाहिए।

उनका कहना है कि जिस तरह से सीमा हैदर भारत आने के लिए नेपाल गई, वहां के मंदिर में शादी की और फिर धर्म परिवर्तन करके उसका प्रचार कर रही है, जिससे उससे ऊपर शक गहरा रहा है।अगर उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो आईएसआई अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगी।भारत सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे।बड़ी बात ये है कि इस महिला के जाल में फंसकर सचिन भी मोहरा न बन गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *