New Delhi : यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों पर रोक लगा दी है। पायलटों के फर्जी लाइसेंस और सुरक्षा उपायों में कमी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने पीआईए के विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर रोक लगा दी है। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, अथॉरिटी ने कहा- पीआईए अपने विमानों का संचालन अमेरिका के लिये नहीं कर पायेगा।
The US Department of Transportation says it has revoked permission for #Pakistan International Airlines (#PIA) to conduct charter flights to the United States, citing Federal Aviation Authority (FAA) concerns over Pakistani pilot certifications.https://t.co/UVivuyicV7
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 10, 2020
अमेरिका अथॉरिटी ने कहा है – पीआईए के सभी तरह के विमानों पर बैन लगाया गया है। पीआईए ने बैन की पुष्टि करते हुये कहा है कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी को इस संबंध में एक ईमेल मिला है।
एक दिन पहले ही यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने पाकिस्तान सरकार की विमानन कंपनी पर छह महीने के लिये रोक लगा दी। ब्रिटेन ने तीन एयरपोर्ट्स पर पीआईए को बैन कर दिया है तो वियतनाम ने देश में काम कर रहे सभी पाकिस्तान पायलट्स पर रोक लगा दी है। इसी तरह मलेशिया ने भी पाकिस्तानी लाइसेंस वाले पायलटों पर अस्थायी रोक लगाई है। संयुक्त अरब अमीरात ने भी पाकिस्तानी स्टाफ की जांच शुरू कर दी है।
दुनिया में अपनी छवि को बेहद खराब कर चुके पाकिस्तान के लिये यह एक और धब्बा है। सरकारी कंपनी ने फर्जी और संदिग्ध लाइसेंस की वजह से पहले ही अपने एक तिहाई पायलट्स को हटा दिया है।
पाकिस्तान सरकार की जांच में देश में मौजूद 860 एक्टिव पायलट में से 262 के लाइसेंस फर्जी पाये गये या उन्होंने परीक्षा नकल से पास की थी। इनमें से आधे से अधिक पीआईए के पायलट थे। इसके बाद कंपनी ने 434 पायलटों में से 141 को तुरंत हटा दिया।
The aftershocks of the most irresponsible & inept handling of the plane crash inquiry by PTI government which has caused immense humiliation and loss to Pakistan.
US bans PIA over ‘fake’ licences scandal https://t.co/PzTjWBybB4
— Ahsan Iqbal (@betterpakistan) July 9, 2020
कोरोना वायरस की वजह से अभी बेहद सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं। लॉकडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दोबारा शुरू होते ही पीआईए का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 98 यात्री मारे गये। इस घटना में भी पायलट की गलती की बात सामने आई है।