New Delhi : पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने ईद के मौके पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित पूना सैक्टर का दौरा किया। इस मौके पर भी उन्होंने कश्मीर का जिक्र किया। उन्होंने कहा – पाकिस्तान कश्मीर को ग्लोबल मुद्दा बनाने में नाकाम रहा। जबकि भारत को दुनिया को अपनी बात समझाने में कामयाबी मिली।
The Pakistan Army chief said in his speech that Kashmir is a disputed territory any attempt to challenge the disputed status including any political cum military thought related to aggression will be responded with full national resolve https://t.co/084dfBzAnQ
— Voice of Sindh (@VofSindh_) May 24, 2020
बाजवा ने कहा – कश्मीर विवादित हिस्सा है। भारत ने उसे हमेशा अपना हिस्सा बताया। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। वहां से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 भी हटा दिया, जबकि यह नैतिक और संवैधानिक रूप से सही नहीं था। हम कश्मीरियों के साथ इस बार भी भाईचारे से ईद मना रहे हैं। कश्मीर में भी भारत ने लॉकडाउन कर रखा है ताकि हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आर्मी को खतरों को लेकर सतर्क है। सुरक्षा को लेकर हम देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। बाजवा ने पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग कश्मीरियों पर ढाये जा रहे जुल्मों को नहीं भूलेंगे। शिबली ने ट्वीट किया था- कश्मीर पर हिंदुत्ववादी मोदी सरकार ने कब्जा कर लिया है। इससे पूरी दुनिया के सामने संकट खड़ा हो गया है।
Hazrat Umar takes General Qamar Javed Bajwa to the court of Prophet Mohammad. There, Prophet hands over a file to Hazrat Umar, which has Gen Bajwa’s name.
Pak journalist Orya Maqbool says that’s how Bajwa was appointed Pak Army Chief. Watch video here 👇 https://t.co/siIz797C1V
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) May 23, 2020
इंडियन आर्मी की हाल में की गई कार्रवाइयों से पाकिस्तानी सेना हलकान है। उनको श्रीनगर में माहौल खराब करने का कोई रास्ता ही नहीं मिल रहा है। बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में इंडियन आर्मी ने कड़ी कार्रवाई करते हुये रियाज नायकू समेत कई आतंकियों का सफाया कर दिया। कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का लगभग सफाया कर दिया है और ढूंढ ढूंढ कर बांकी संगठनों को भी समाप्त किया जा रहा है। इंडियन आर्मी की इन कवायदों से पाक आर्मी की नींद हराम है और वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।