New Delhi : भड़काऊ बयान देने के मामले में तेलंगाना पुलिस ने AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, पार्टी प्रवक्ता Waris Pathan और भाजपानेता Kapil Mishra के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बालकिशन राव नामधारी की शिकायत के बाद तीनों नेताओं के खिलाफFIR दर्ज की गई है। गुरुवार को यह शिकायत दी गई गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर दिल्ली में जमकर हिं’स’ा भड़की थी। इसके पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के भड़काऊबयान सामने आए थे। हाल ही में संसद में भी भड़काऊ बयानों को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई थी।
दिल्ली में हिं’स’ा भड़कने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे पुलिस के सामने ही बयान देरहे थे। इसे विपक्ष ने दंगे भड़’काने के लिए उकसाने वाली बयानबाजी बताई थी। इस मामले पर दिल्ली में जमकर राजनीति गरमाई।संसद की चर्चा में भी विपक्ष ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा था,वहीं सरकार ने उनका बचाव करते हुए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान सहित अन्य के बयानों का जिक्र किया था। दिल्ली हिं’स’ा के पूर्व AIMIM लीडर असदुद्दीन औवेसीका भड़’काऊ बयान भी सामने आया था। उनके द्वारा सीएए को मुसलमानों के खिलाफ बताया गया था। इसके साथ ही कई विवादितबातें उनके बयान में कही गईं थी। इसके साथ ही AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का भी एक बयान जमकर विवादों में घिरा था जिसमेंउन्होंने कहा था कि हम 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।