New Delhi : उत्तर प्रदेश में लव जेहाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और पुलिस निदेशालय के आला अफसरों इस संदर्भ में निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने गृह विभाग को लव जिहाद रोकने के लिये एक कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया है। पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। अब किस तरह से कड़ी कार्रवाई की जाये यह पुलिस अफसरों को तय करना है। इस तरह की घटनाओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिये बने कानूनों के दायरे में लाया जायेगा।
LOVE IS LOVE … it is never LOVE JIHAD …. Hindu girls are quite intelligent to fathom the trap … https://t.co/ApYeQuyRMW
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) August 29, 2020
28 अगस्त को अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सामने आई महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर बेहद नाराजगी जताई। मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में इस तरह की घटनाएं सामने आईं हैं। इन घटनाओं में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया गया और बाद में धर्म बदलवा दिया गया। इस तरह की तमाम घटनाओं की भी समीक्षा की गई। इस तरह की घटनाओं में लखीमपुर खीरी और मेरठ में प्रेम जाल में फंसाई गई लड़कियों की जान ले ली गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा- ऐसी घटनाएं रोकने के लिये व्यापक कार्ययोजना बनाई जाये। ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी एचसी अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) August 28, 2020
Lakhimpur Kheri: Dilshad befriends Dalit girl, rapes and kills when she refuses to change religion and marry him https://t.co/UAo7wb9saO
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) August 27, 2020
उल्लेखनीय है कि कानपुर में इस तरह का एक मामला बेहद चर्चा में रहा। शालिनी यादव ने 29 जून को परीक्षा के बहाने घर से भागकर लाल कॉलोनी के मोहम्मद फैसल से गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था। शालिनी के परिजन मामले को लेकर फैसल और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। विवाद होने के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि धर्म परिवर्तन कर अपनी मर्जी से निकाह किया है। हालांकि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुये किदवई नगर थाने के बाहर हंगामा किया।