New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन की वजह से देशभर में शराब की दुकानें भी बंद हैं। इस बीच मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों की कारस्तानी ने सबको हैरान कर दिया है। उनलोगों ने एक सेल्फी ली और पोस्ट कर दिया – अपन के पास किसी चीज की कमी नहीं। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गया। अफसरों के इस सोशल पोस्ट ने साबित कर दिया कि नशा शराब में नहीं लोगों के दिमाग में होता है और जब यह चढ़ जाता है तो आदमी सरफिरों जैसी हरकतें करने लगता है, चाहे वो किसी पद पर हो।
शराब की बोतलें पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा को 18 अप्रैल को एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया। रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह रावत ने इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इन तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा की यह तस्वीर 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तीनों अधिकारियों की शराब की महंगी बोतलों के साथ सेल्फी वाली तस्वीर कई सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया। जांच में उनकी आलमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। इसके बाद प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जांच में पाया गया कि राजस्व विभाग के तीनों अधिकारियों के घर की आलमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। जिससे ये बात सच साबित होती है कि तस्वीरें सही हैं। राज्य प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस लॉकडाउन में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत से निश्चित रूप से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसको गंभीर कृत्य मानते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।