New Delhi : दानवीर बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की इतनी तारीफ हो रही है कि लोग उनको बधाई-शुभकामनाएं देने के लिये शब्द नहीं खोज पा रहे। बड़े से बड़े नेता और अभिनेता उनको बधाई दे रहे हैं। दे भी क्यों न। आखिर मुसीबत की इस घड़ी में वे जरूरतमंदों के लिये भगवान जो बन बैठे हैं। अभियान चला रखा है, चल भाई घर छोड़ आऊं। मदद की कई कहानियां एकसाथ चल रही हैं। 15000 प्रवासी मजदूरों को बसों से घर तक पहुंचाने के बाद भी जरूरतमंदों को घर भेजने का सिलसिला रुक नहीं रहा। बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड सभी जगह के लोगों को बसों से घर तक छोड़ रहे हैं।
Thank Bollywood actor @SonuSood for coming forward to help #Odisha girls, stranded in Kerala during nationwide #COVID19 lockdown, to reach home safe. His humanitarian gesture is indeed commendable.
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) May 29, 2020
Thank you so much for your encouraging words sir. I felt it was my duty to get our stranded sisters back to their homes. Will continue to support people struck anywhere in our country. 🙏 https://t.co/XiQn5emOsB
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020
बहरहाल ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी बहुत तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट पर सोनू को लिखा- आपकी इंसानियत और मानवीय मूल्य बेहद प्रशंसनीय है। ओड़िशा की 167 महिलाओं के कोच्चि में फंसे होने पर जिस तरह से आपने उनकी मदद की, उसके लिये धन्यवाद।
So much love for the new age non mythical real flesh and blood super hero of our times. Through the adversities and lows there is @SonuSood who just makes you nod your head and smile.
Ah! Bless you saab. It’s my honour to even say, “I know you.”— Kubbra Sait (@KubbraSait) May 30, 2020
इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर सोनू सूद की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर सोनू सूद की तस्वीर साझा की और उनके लिए खास नोट भी लिखा। साथ ही अपने ट्वीट में शिल्पा शेट्टी ने लिखा- मुझे आप पर बेहद गर्व है सोनू सूद। शिल्पा शेट्टी के अलावा वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री कुब्रा सैत ने भी सोनू सूद की तारीफ की है। कुब्रा सैत ने सोनू सूद के लिए अपने ट्वीट में लिखा- हमारे रीयल ऐज के सुपर हीरो को ढेर सारा प्यार। बुरे समय में सोनू सूद ही ऐसे हैं जो आपको खुश कर देते हैं। सलामत रहें आप साहब। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं बोल सकती हूं कि मैं आपको जानती हूं।
Extremely proud of you, @SonuSood 🙏🏻🤗#leadbyexample #gratitude #hero #help pic.twitter.com/jZZ5MLOk4z
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) May 30, 2020
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और कुब्रा सैत के दोनों ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि 29 मई को सोनू सूद ने ओड़िशा की 167 महिला मजदूरों के लिए एक चार्टर्ड विमान किराये पर लिया और सबको कोच्चि से भुवनेश्वर फ्लाइट से भेजा। उसके बाद उनको सड़क मार्ग से घर तक। सारी महिलायें कोच्चि की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। श्रमिकों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और अपने गृहनगर वापस जाने की उम्मीद में थे। ये महिला मजदूर किटेक्स कपड़ों में काम कर रही थीं और ओडिशा की केंद्रपाड़ा से थीं। सोनू सूद उनके बचाव में आये और इन महिला श्रमिकों को शुक्रवार सुबह कोची से चार्टर्ड फ्लाइट में ले जाया गया। प्लेन ने एक प्लाईवुड कारखाने में काम करने वाले दस प्रवासी कामगारों को भी पहुँचाया।
कल आप घर जा रहे हो मेरे भाई🙏 । सुबह का सबसे पहला काम। ✌️ https://t.co/6wbOad5OBf
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
भुवनेश्वर के लिए उड़ान सुबह 8 बजे कोच्चि से रवाना हुई। प्रत्येक टिकट को अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रायोजित किया गया था। उड़ान 15-923 को सुबह 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंची। सोनू के इसी प्रयास के लिये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनको धन्यवाद दिया है। सोनू सूद की हर कोई तारीफ भी कर रहा है। पंजाब के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, पंजाब के मंत्री, बैडमिंटन स्टार पीवी संधु, क्रिकेट स्टार सुरेश रैना, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, विवेक ओबराय, कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत दर्जनों नेता, अभिनेता उनके बहुत बड़े प्रशंसक बन बैठे हैं। सोनू रोज मुम्बई में फंसे एक हजार से बारह सौ श्रमिकों को उनके घरों तक बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश भेज रहे हैं।