New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशासनिक बैठक में पति को प्रवेश नहीं दिये जाने से बसीरहाट की तृणमूल कांग्रस सांसद व एक्ट्रेस नुसरत जहां नाराज हो गईं। नुसरत जहां इसके बाद बैठक में शामिल हुए बिना ही वापस चली गईं। नुसरत जहां को बैठक में जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे पति को भी साथ ले जाना चाहती थीं।
पश्चिम बंगाल में मची तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बसीरहाट कॉलेज में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बसीरहाट इस तूफान में बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यहां 21 लोगों की जान गई है।
सांसद नुसरत जहां भी इस बैठक में शामिल होने के लिए कॉलेज परिसर पहुंची थी। उनके साथ उनके पति निखिल जैन और दो सहायक भी थे। नुसरत को पहले कॉलेज में प्रवेश करने से रोका गया। जब उन्होंने खुद को स्थानीय सांसद बताया तो उन्हें प्रवेश की अनुमति मिल गई, लेकिन उनके साथ उनके पति निखिल और दो सहायक भी पीएम की बैठक में जाने लगे तो एसपीजी ने उन्हें रोक दिया।
सुरक्षा के मद्देनजर सांसद को अकेले ही बैठक कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। इस पर नुसरत जहां सुरक्षाकर्मिंयों पर खफा हो गईं। लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पति निखिल जैन को अंदर नहीं जाने दिया तो वह भी गुस्से में अंदर नहीं गई और लौट गईं। हालांकि, उन्होंने इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया।