शाहरूख के बाद अब इस एक्टर ने क्वारंटीन के लिए सौंपा अपना होटल

New Delhi : कोरोना आपदा में बॉलीवुड सेलेब्स देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपना ऑफिस बीएमसी को दिया था ताकि यहां क्वारैंटीन सेंटर बनाया जा सके। शाहरुख के बाद अब एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है ताकि यहां भी क्वारैंटीन सेंटर बनाया जाए।
सचिन ने इस बारे में कहा, मुंबई काफी भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां प्रॉपर हॉस्पिटल नहीं हैं। जब बीएमसी ने हमें मदद के लिए अप्रोच किया तो हमने मदद के लिए हां कर दिया। हमने बीएमसी को अपने होटल को क्वारैंटीन सेंटर के लिए दे दिया। अपने होटल को क्वारैंटीन सेंटर बनाने के अलावा वह अपनी संस्था बिग ब्रदर फाउंडेशन के जरिए म्युनिसिपल वर्कर्स और पुलिसवालों को पौष्टिक खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं। सचिन लॉकडाउन की वजह से दुबई में हैं। अपने देश से दूर होने के बाद भी वह देश की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। सचिन की पत्नी और एक्ट्रेस उर्वशी इन दिनों वह मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का काम कर रही हैं। उर्वशी ने इस बारे में कहा – हाल ही में, मैंने मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और बीडिंग के काम में हाथ डाला है। मैं अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अलावा पेंटिंग भी कर रही हूं।
उर्वशी अभी कढ़ाई से भगवान शंकर बनाने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा -मुझे ऐसी एक कलाकृति बनाने में लगभग 2-3 सप्ताह लगते हैं। वह पहले साईं बाबा, हनुमान, भगवान गणेश, मदर मैरी और बेबी जीसस भी कढ़ाई से बना चुकी हैं। उर्वशी ने कहा – मैं कला और शिल्प से प्यार करती हूं और मुझे हर दिन ऐसा करने के लिए समय मिल जाता है। मैं अपने बिग ब्रदर फाउंडेशन के लिए धन जुटाने इन्हें बेचूंगी।
इधर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जुहू होटल के दरवाजे कोरोना कमांडोज के लिए खोल दिए हैं। जी हां, सोनू ने इस होटल में अब डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के रहने की व्यवस्था करवाई है। वहीं उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा कि – जो लोग इस वक्त देश की मुश्किल घड़ी में कोरोना के खिलाफ जंग में डटे हुए हैं, उनके लिए थोड़ा बहुत कर पाना सम्मान की बात होगी। मैं इन रियल हीरोज के लिए अपने होटल के दरवाजे खोलने के लिए वास्तव में खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *