New Delhi : बिहार में क्वारैंटाइन से फ्री होकर घर जानेवाले प्रवासी मजदूरों के बीच राज्य सरकार फ्री में कंडोम बांट रही है। जो प्रवासी मजदूर अनिवार्य होम क्वारैंटाइन में हैं उनको भी फ्री कंडोम दिया जा रहा है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा- हमारी कोशिश अनवांटेड प्रिगनेन्सी को रोकना है। इस कोशिश में है कि बीमारी भी नियंत्रित रहे और आबादी भी। इधर भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 48.07 फीसदी पहुंच गई है।
#Bihar govt distributing free condoms to migrant labourers going home after completing 14-day institutional quarantine and those in home quarantine to prevent unwanted pregnancies: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया – देश में कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों में से 95527 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 2.82 फीसदी है जो दुनिया में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,708 रोगी ठीक हुये हैं।
पहले की तुलना में देश में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई गई है। देश में हर दिन 1 लाख 20 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। हमारी कोशिश समय से कोरोना मामलों की पहचान और इलाज की है। आईसीएमआर ने कहा है – हम अन्य स्वतंत्र प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिये कर रहे हैं। ट्रूनैट स्क्रीनिंग ऐंड कन्फर्मेट्री टेस्ट को मान्यता दे दी गई है। इससे टेस्टिंग का दायरा बढ़ा है। इंडियन आरएनए एक्सट्रैक्शन किट अच्छी संख्या में उपलब्ध हैं, 11-12 वेंडर्स से RT-PCR किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईसीएमआर ने कहा है – कोरोना की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं।