New Delhi : पिछले साल आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी फेमस हुई। और उसका गाना तेरी मिट्टी भी काफी फेमस हुआ। बॉलीवुड में इस गाने का धमाल मच गया। आम से लेकर खास सभी ने गाने को सराहा, प्यार दिया। आज ये गाना देश भक्ति का पर्याय बन चुका है। और इस गाने को लिखनेवाले मनोज मुंतशिर का भी डंका बजना स्वभाविक ही था। लेकिन बॉलीवुड में काम पाने के लिए इस गीतकार ने जो संघर्ष किया वह किसी को भी रुला सकता है। जब वो काम की तलाश में मुंबई पहुंचे तो कई दिनों तक भूखे पेट फुटपाथ पर भी सोये।
आज हम आपको इस गाने को लिखने वाले मनोज मुंतशिर के संघर्ष की पूरी कहानी बतायेंगे। सिर्फ यही नहीं मनोज ने सबसे लोकप्रिय गीत तेरी गलियां तेरे संग यारा और एम एस धोनी फिल्म का गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा लिखा है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए। पिछले दो तीन सालों में इस लिरिसिस्ट ने एक से बढ़कर एक गाने दिए।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में जन्मे मनोज ने मुंबई का सफर अपनी एक्टिंग या सिंगिंग के दम पर नहीं बल्कि अपने शब्दों के दम पर तय किया। दसवीं क्लास में पहली बार मनोज मुंतशिर को अहसास हुआ था कि उनके पास शब्दों की ताक़त है। उन्होंने जब माता-पिता से बताया कि वह लेखक बनना चाहते हैं तो उऩ्हें लगा कि उनकी परवरिश में कोई कमी रह गई है, जो उनका बच्चा राइटर बनना चाहता है। उन्हें शायरी और कहानियां लिखने का शौक था जिसे उन्होंने पेशे में बदलने की ठान ली और जैसे ही शिक्षा पूरी हुई मुंबई आ गए।
जियो तेवारी जनेऊधारी..!!! #ChandraSekharAzad pic.twitter.com/9Yh1EXyyk9
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) July 23, 2020
मनोज मुंबई तो आ गए लेकिन न वहां उनके पास काम का कुछ अता-पता था न ही रहने का ठिकाना। मनोज ने करीब डेढ़ साल फुटपाथ पर सोते हुए बिता दिए। इन दिनों ऐसे भी दिन आए जब उन्हें भूखों भी रहना पड़ा। लेकिन उनकी जिंदगी में अमिताभ बच्चन एक मसीहा के रूप में आए जिन्होंने मनोज को पहली बार प्रोफेशनल काम दिया। ये काम था केबीसी के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग का। इसके बाद तो मनोज ने कई रियेलिटी शो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग का काम किया। बाहुबली फिल्म जिसने अपने डायलोग और एनीमेशन की वजह से धूम मचाई उसमें भी मनोज की कलम का काम था।
बहुत दिनों से आप इस video की फ़रमाइश कर रहे थे.. तो लीजिए, जो थोड़ा बहुत मैं जानता हूँ, आपके हवाले. ##MasterClassWithMM https://t.co/ToDuHzSobY pic.twitter.com/P8NoQ7YNQu
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) July 31, 2020
उन्होंने फिल्म एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के गीत “कौन तुझे” के बोल लिखे और फिर फिल्म “जीनियस” का “दिल मेरी ना सुनते” गीत के भी बोल लिखे। उन्होंने 2019 की फ़िल्म केसरी में अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत गीत ‘तेरी मिट्टी’ के बोल भी लिखे, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए 2020 का फ़िल्मफ़ेयर नामांकन मिला, हालांकि, यह गीत “गली बॉय” के ‘अपना टाईम आयेगा’ गीत से हार गया और अवॉर्ड पाने से चूक गया।