खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अगले दो वनडे मैच

New Delhi : India और South Africa के बीच मोहाली में होनेवाला पहला One Day बारिश की वजह से नहीं हो पाया। वहीं अबखबर आई है कि अगले दो one day मैच खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने यह नसीहत BCCI को दी है।

दोनों टीमों के बीच अगले दो वनडे मैच 15 और 18 मार्च को आयोजित किए जाने हैं। 15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेलाजाना है और 18 मार्च का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। अब ये दोनों मुकाबले खेले तो जाएंगे, लेकिन लोकल दर्शक मैदान परजाकर इसका मजा नहीं ले पाएंगे।

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से BCCI को सरकार की तरफ से ये सलाह दी गई है कि दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम मेंआयोजित किए जाएं।

कोरोना के कहर से आम लोगों को बचाने के लिए राज्य की सरकार हो या फिर देश की सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इसी कड़ीमें अब भारत सरकार ने बीसीसीआइ के ये सुझाव दिया है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के अगले दोमैच बिना दर्शकों के आयोजित किए जाएं। बोर्ड के पास इसके अलावा शायद कोई अन्य विकल्प भी नहीं है क्योंकि कोरोना को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है और इससे लोगों को बचाने के लिए इस तरह के उपाय किया जा रहे हैं। 

इधर भारत और दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बार‍िश की भेंट चढ़ गया। लगातार बार‍िश केकारण मैच को रद्द घोष‍ित करना पड़ा। मौसम के ब‍िगड़े म‍िजाज के कारण व‍िकेट और आउटफील्‍ड इस स्‍थ‍ित‍ि में नहीं थी क‍ि मैच संभवहो पाता। बार‍िश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और कई बार न‍िरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा की। दक्ष‍िणअफ्रीका के ख‍िलाफ इस सीरीज में स्‍टार प्‍लेयर रोह‍ित शर्मा भारतीय टीम का ह‍िस्‍सा नहीं हैं। वे अभी भी काल्फ इंजुरी से उबर रहे हैं. रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। रोहित के होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी मेंअतिरिक्त जिम्मेदारी है। हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *