New Delhi : CAA को लेकर दिल्ली में पुलिस वालों पर हमले का एक नया VIDEO सामने आया है. यह वीडियो 24 फरवरी कोदिल्ली के चांदबाग इलाके का है. जहां पुलिस के Head Constable Ratanlal को गोली मारी गई थी और DCP Shahdara Amit Sharma और ACP Anuj Kumar घायल हुए थे. CAA के विरोध में लोगों ने 24 फरवरी को चांदबाग में सड़क जाम कर दी थी. जिसके बाद पुलिस उन्हें समझाने और रास्ता खुलवाने के लिए गई थी. इस बीच अचानक पथराव हो गया. लाठी डंडों और हथियारों सेलैस भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया. प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं. video में मुस्लिम महिलाएं लाठियां चलातीं हुईं नजरआ रही हैं.
बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया, लेकिन हजारों की भीड़ को काबू करने मेंनाकाम रही. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले सड़क के बीच में लगी ग्रिल में फंस गए हैं और प्रदर्शनकारी उन पर पथराव कर रहे हैं. पुलिसवालों ने ग्रिड से कूदकर किसी तरह से अपने आपको बचाया. इस बीच डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा,
#JUSTIN:. @DelhiPolice has found one new video – recorded at North-East Delhi’s Chand Bagh area where DCP Amit Sharma was attacked and HC Ratan Lal was shot dead. @IndianExpress, @ieDelhi pic.twitter.com/HDd86QD1Je
— Mahender Singh (@mahendermanral) March 4, 2020
एसीपी गोकुलपुरी अनुजकुमार और हेड कांस्टेबल रतनलाल ग्रिल और भीड़ के बीच फंस गए. किसी तरह पुलिसवालों ने उन्हें निकाला लेकिन उसी वक्त किसी नेहेड कांस्टेबल रतनलाल को गोली मार दी और उनकी मौत हो गई.
पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के बाद पिछले रविवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में गड़बड़ी की अफवाहफैलाई थी. हालांकि, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और अधिकारी पूरे दल बल के साथ इलाकों में गश्त शुरू कर लोगों कोसमझाना शुरू किया. दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी ने जल्द ही लोगों को विश्वास दिलाया कि जो बातें फैला रही हैं वह अफवाह है. पुलिसने लोगों को अफवाहों से बचने के लिए कहा था.
दिल्ली के उत्तर–पूर्वी इलाके में हुई हिंसा में स्थानीय अपराधियों की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे कई लोगों की पहचान भी की जा चुकी हैऔर कई गिरफ्तार भी किये गए हैं. अपराधियों के यहां से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हो रहे हैं जिनका जमकर इस्तेमालहुआ. दिल्ली हिंसा में अब तक 48 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग हुए हैं