NEW DELHI : 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन है और इसको लेकर विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई है. अब बताया जा रहा है कि भगवान राम की जिस मूर्ति को नए अयोध्या वाले राम मंदिर में स्थापना किया जाना है उसे गर्भ गृह में लाया गया. इससे पहले भगवान राम के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई. विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया की मूर्ति को क्रेन की मदद से मंदिर के अंदर लाया गया. इसको लेकर सोशल मीडिया में तस्वीर भी जारी हुई है जो तेजी से वायरल हो रही है।
राम मंदिर उद्घाटन पर लगे रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दर्ज, कहा— चुनाव के लिए हो रहा कार्यक्रम
एक तरफ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर उद्घाटन को लेकर न सिर्फ अयोध्या में बल्कि देश भर में भव्य तैयारियां चल रही है तो दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज कर कहा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगाया जाए. याचिकाकर्ता का आरोप है कि बीजेपी वाले आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. हाई कोर्ट में याचिका करने वाले के द्वारा यह भी कहा गया है कि भारत के चार शंकराचार्य ने भी इस कार्यक्रम को गलत बताया है और कहा है कि हिंदू सनातन धर्म के अनुसार प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा में नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
अयोध्या में स्थापित होंगे 200 KG वजन का रामलला, नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने किया राम जी का दर्शन
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में विशेष पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है. एक दिन पहले 16 जनवरी को इसका शुभारंभ हुआ और आज दूसरा दिन है. बताया जाता है कि जिस प्रतिमा को अयोध्या के नए मंदिर में स्थापित किया जाएगा उस रामलाल की मूर्ति को आज अयोध्या मंदिर परिसर में लाया गया. उसका वजन 200 किलो बताया जाता है. ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि पहले प्लान बनाया गया था की नई मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा लेकिन वजन अधिक होने के कारण 10 किलो चांदी वाले मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया गया.
इससे पहले दिन में ढाई बजे निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के ‘गर्भ गृह’ में पूजा की। इसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं