New Delhi : Jet Airways के Founder Naresh Goyal के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्जकिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की। इसके बाद एजेंसी की टीम गोयल को लेकर उनकेमुंबई स्थित घर पहुंची और यहां तलाशी ली। ED कंपनी के 12 साल के वित्तीय लेन–देन की जांच कर रही है। फेमा केस में गोयल, उनकी पत्नी और बेटे से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।
पिछले साल अगस्त में भी जांच एजेंसी ने गोयल के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनकी 19 कंपनियों से जुड़े संदिग्ध लेन–देनकी जानकारी मिली थी। इनमें से 14 फर्म भारत और 5 विदेश में हैं। तब ईडी ने इन कंपनियों में फंड ट्रांसफर करने के कई डिजिटलसबूत और अहम दस्तावेज जुटाए थे। ईडी के मुताबिक, विदेशों में मौजूद कंपनियों पर गोयल का अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण की बातसामने आई है। यह कंपनियां ऐसे देशों में हैं, जिन्हें टैक्स हैवन माना जाता है। आरोप है कि गोयल ने बंद हो चुकी अपनी एयरलाइन केजरिए लेन–देन में गड़बड़ी की।
नरेश गोयल ने पिछले साल मार्च में जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 14 अप्रैल को एयरलाइन ने वित्तीयसंकट का हवाला देकर ऑपरेशन बंद कर दिया। जेट की उड़ानें बंद होने से इसमें काम करने वाले हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे।