हाल ही में उन्होने कुछ ऐसा कर दिया जो कि चौंकाने वाला है। जीं हा रिचा चढ्ढा के नाम पर एक ड्रिंक लॉच की गई है जो कि एक कॉकटेल ड्रिंक है।
आपको बता दें की इस कॉकटेल का नाम फुकरे फिल्म में रिचा के कैरेक्टर भोली पंजाबन के ऊपर रखा गया है। इस ड्रिंक का नाम भोली भाली पंजाबन रखा गया है।
आपको बता दें की इस कॉकटेल का नाम फुकरे फिल्म में रिचा के कैरेक्टर भोली पंजाबन के ऊपर रखा गया है। इस ड्रिंक का नाम भोली भाली पंजाबन रखा गया है।
इस ड्रिंक को इसे लीची, क्रेनबैरी और संतरे के रस से तैयार किया गया है और इस ड्रिंक में पुदीने की ताजा पत्तियों का भी रस मिलाया गया है। मजेदार बात ये है कि इसकी बोटल पर भोली पंजाबन की तस्वीर बनी होगी।
इसको पीकर आपको नशा भी होगा। इसके लॉंचिग पर पहुंची रिचा चढ्ढा ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनके कैरेक्टर के हिसाब इस ड्रिंक का सही मिक्सचर किया गया है। ये ड्रिंक कुछ चुनिंदा रेस्टोरेंट में ही मिलेगी।
Live India