मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- घरों में नमाज पढ़ें, गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज करें

New Delhi : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारतशरिया, फुलवारीशरीफ शरिया, काउंसिल, जमाएतइस्लामी हिंद बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि मुसलमान भाई Corona Virus के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए घरों में ही नमाज पढ़ें।

इसमें कहा गया है कि जुमे की नमाज कम तादाद में पढ़ने जाएं। बाकी लोग घर में ही जुमे की वाजिब नमाज के बदले जोहर की नमाजकी तरह अदा कर लें। इमारतशरिया, फुलवारीशरीफ में इसको लेकर काजी और मुफ्तियों के साथ बैठक हुई, जिसमें अमीरशरियत मौलाना वली रहमानी ने कहा कि आपस में दूरी बनाए रखें। मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सचिव खालिद सैफुल्लाह रहमानी नेकहा कि मस्जिद में नमाज संक्षिप्त और केवल फर्ज नमाज हो।

जुमे की नमाज भी चारपांच व्यक्ति ही अदा करें। जमाअते इस्लामी हिंद के अमीर शरिया काउंसिल के अध्यक्ष जलालुद्दीन उमरी नेकहा कि घर से वजू बनाकर जाएं। हाथ मिलाने और गला मिलने से परहेज करें। मस्जिद की साफसफाई हो। कार्पेट और चटाई हटाकरफर्श पर नमाज पढ़ें। मस्जिद में हाइजीन का पूरा ख्याल रखा जाए। बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह ने कहा किबिहार सरकार के लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग घरों में ही नमाज अदा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *