मुम्बई किसके बाप की : कंगना बोलीं- मैं 9 को आ रही हूं, रोक सको तो रोक लो, राउत बोले- देख लेंगे

New Delhi : मुम्बई पर कंगना रनौत के पीओके बयान को लेकर बवाल मचा है। हालांकि आज शिवसेना मसले को लेकर कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गई, जिसका एक कारण सुशांत प्रकरण में रिया चक्रवर्ती के घर सुबह-सुबह हुई छापेमारी हो सकता है। इन छापों के बाद जैसे ही शोविक चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया शिवसेना सांसद संजय राउत का कंगना रनौत पर बयान आया कि जिनको मुम्बई पसंद नहीं वो मुम्बई न आयें। इस पर कंगना रनौत ने ट‍्वीट किया- मुम्बई किसी के बाप की नहीं है। मैं 9 सितंबर को आ रही हूं। कंगना का इतना कहना था कि महाराष्ट्र में बवेला मच गया।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया कि जो मुम्बई को बुरा भला कहते हैं, उनको मुम्बई से दूर रहना चाहिये, मुम्बई में ऐसे लोगों को रहने की जरूरत नहीं। इसके बाद शिवसेना की महिला इकाई सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आई और कंगना रनौत के पोस्टर को चप्पलों से पीटा। इधर कंगना के मुम्बई किसी के बाप की नहीं वाले ट‍्वीट की जानकारी होने के बाद संजय राउत ने कहा कि हम भी देख लेंगे। पार्टी ने एक तरह से कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पुलिस अफसरों ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुशांत प्रकरण में हो रहे मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की डिमांड की है।
दरअसल सुशांत प्रकरण को लेकर खेमेबाजी की लकीर साफ नजर आ रही है। न सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच बल्कि मीडिया हाउस के बीच भी खेमेबाजी की लकीर दिख रही है। वैसे मीडिया हाउस जिनको नरेंद्र मोदी सरकार के किसी फैसले और एक्शन पर आपत्ति है, वे सुशांत प्रकरण में मीडिया कवरेज व कंगना रनौत के बयानों को भी गलत मान रहे हैं जबकि दूसरे खेमा लगातार जस्टिस फॉर सुशांत की मांग के साथ इसका कवरेज कर रहा है और कंगना को ब्रेव बता रहा है। किसी भी चैनल या आनलाइन मीडिया का यही हाल है। देखते ही समझा जा सकता है। इस चक्कर में अच्छे से अच्छे मीडिया हाउस भी अपना अपना कपड़ा उतार कर बाजार में आ गये हैं।
इधर केंद्रीय जांच एजेंसी एनसीबी ने देर शाम रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को सुशांत को इंसाफ की पहली कड़ी माना जा सकता है। अब ऐसी उम्मीद है कि रविवार 6 सितंबर को रिया का नंबर आयेगा।

एजेंसी ने उनको रविवार को पूछताछ के लिये बुलाया है। शनिवार को इस मामले में दो तीन और पेडलर्स से पूछताछ होना बाकी है। आज शौविक ने पूछताछ के दौरान यह कबूल कर लिया कि वह अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिये डीलिंग का काम कर रहा था और बॉलीवुड के लिये पेडलर्स की भूमिका में था। शौविक और सैमुअल को गैरजमानतीय धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *