New Delhi : सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। वे इलाज भी करा रहे थे। डिप्रेशन में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी काफी समय के लिये बंद कर लिया। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम तो शुरू किया लेकिन बहुत एक्टिव नहीं हुये। वे अपने फैन्स से भी लगातार कनेक्ट नहीं हो रहे थे। न तो ट्विटर पर और न ही इंस्टाग्राम पर। टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए फ़िल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा- मैं सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार 2012 में मिला था उस वक्त मैं आशिकी-2 की कास्टिंग के लिये लोगों से मिल रहा था।
मुकेश भट्ट ने कहा- कुछ दिनों पहले जब सड़क-2 की कास्ट के लिये मैं सुशांत से मिला तो वो मुझे काफी परेशान सा लगा और मैंने पूछा भी कि तुम ठीक हो? सुशांत ने कहा हां मैं ठीक हूं?
While talking to Sushant, I’ve felt that Sushant was a very disturbed soul. There was something in him which I felt that he was not connected: Mukesh Bhatt, Film Producer tells TIMES NOW. | #SushantNoMore pic.twitter.com/KHDmAFYvAa
— TIMES NOW (@TimesNow) June 14, 2020
मुकेश भट्ट ने ट्वीट किया- मुझे लग रहा था कि कुछ तो दिक्कत है इस लड़के को और बात करते हुए ऐसा लग रहा था कि वो यहाँ है ही नहीं। ऐसा ही मुझे परवीन बॉबी के वक्त भी महसूस हुआ था जो कि सुशांत के साथ महसूस हुआ। आज मेरे लिये यह शॉकिंग खबर नहीं है क्योंकि मैं यह पहले ही महसूस कर चुका था।
सुशांत पढ़ाई में हमेशा टॉपर थे। वह 11वीं में फिजिक्स ओलंपियाड में गये थे और वहाँ उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुये सुशांत को लगा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिये। उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया और फिर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। सुशांत ने देश-विदेश में कई डांस शोज़ किये और इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुये कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जूनियर डांसर के तौर पर भी डांस किया था।