New Delhi: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुख जताया। सीएम ने पीड़ित दशमत रावत के पैर धोकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना को लेकर उनका मन दुखी है। मुलाकात के बाद सीएम शिवराज के साथ दशमत सीएम हाउस से रवाना हुए। दोनों एक ही गाड़ी में पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए निकले। मुख्यमंत्री ने दशमत रावत के साथ पौधा भी लगाया।
मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! pic.twitter.com/7Y5cleeceF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
मध्य प्रदेश के सीधी में एक बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चला दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से अनेक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पूछा क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सीएम ने पूछा बेटी लाड़ली लक्ष्मी है, पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग जमकर शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा किया होगा की गुनहगार को सजा भी दी और जिसका अपमान हुआ उसको आदर भी किया। पहले कभी ऐसा हुआ है क्या ? इसके लिए भी जिगर चाहिए। गलती किसी की और साफ कोई कर रहा है लेकिन किया ये बड़ी बात है ।