सबसे सुखद तस्वीरें : पीएम मोदी जब भी मां से मिलते हैं 11 हो या 21 रुपये शगुन लेकर ही लौटते हैं

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की कुछ चुनिंदा तस्वीरें मदर्स डे को खास बना देती हैं। आज मदर्स डे के दिन को इन तस्वीरों के साथ खास ढंग से समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की मां की उम्र करीब 96 वर्ष है। लेकिन इतनी उम्र हो जाने बावजूद वो आज भी अपना हर काम खुद करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी को जब भी अवसर मिलता है वो अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर अपनी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने उनके घर ज़रूर जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां जब एकबार प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स पहुंचीं तो मोदी उन्हें खुद टहलाते और ख्याल रखते थे।

उनकी मां हीरा बा हर अच्छे मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को शगुन भी देती हैं। मोदी हर मौके बेमौके तमाम व्यस्तताओं के बावजूद अपने घर जाकर मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। ये साबित करता है कि आप कितने भी सफल हो जायें लेकिन अगर आप समय निकालकर अपनी मां के साथ भोजन नहीं कर पाते, आप उनका आशीर्वाद नहीं ले पाते और आप प्यार से दिये गये शगुन से भी वंचित रह जाते हैं तो ये सारी सफलताएं किसी काम की नहीं। प्रधानमंत्री हमेशा अपनी मां का आशीर्वाद लेने के साथ ही अपनी मातृभूमि का भी वंदन करते हैं। पिछले साल लोकसभा चुवान से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था कि क्या उनका मन अपने परिवार के साथ रहने का नहीं करता?

मां के साथ अपने जन्मदिन पर भोजन करते हुये।

तब प्रधानमंत्री ने कहा था – किसी भी मां के लिए उसकी संतान उसी के अस्तित्व का विस्तार होती है। बच्चा सिर्फ अपनी मां के शरीर से जन्म नहीं लेता, बल्कि बच्चे के जन्म के साथ ही एक मां का भी जन्म होता है। हिंदू धर्म तो प्रकृति, पृथ्वी और पूरी सृष्टि को भी मां का दर्जा देता है। हिंदू धर्म में शक्ति के सारे स्वरूप स्त्रैण माने गये हैं। मां का रूप हैं।

वे एक गरीब परिवार से आते हैं। उनकी मां ने उन्हें पढ़ाने-लिखाने और अच्छा नागरिक बनाने के लिए कड़ा परिश्रम किया।  नरेंद्र मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों और बलिदानों की चर्चा करते हुए भावुक हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के बीच का ये रिश्ता आज देश के मध्यम वर्ग की प्रेरणा बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *