Modi का ट्वीट – इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने की सोच रहा हूं

New Delhi : PM Narendra Modi ने सोमवार की शाम एक ट्वीट कर पूरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को चौंका दिया. उन्होंनेलिखा, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से हट जाऊं। इस बारे में आपको बताऊंगा.” मोदी के ट्विटरपर 53 मिलियन, फेसबुक पर 44 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन और यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.

PM Modi के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने करारा प्रहार करते हुए ट्वीट कियासोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं, नफरतछोड़िए.

2009 में शशि थरूर ऐसे इकलौते भारतीय नेता थे, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव थे. 2014 के लोकसभा चुनाव आतेआतेशायद ही ऐसा कोई प्रमुख नेता बचा होगा, जो ट्विटर या फेसबुक पर एक्टिव हो. 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी के फेसबुकपेज के 1.4 करोड़ फॉलोअर्स थे. उस वक्त दुनिया में सिर्फ बराक ओबामा ही ऐसे नेता थे, जिनके मोदी से ज्यादा फेसबुक फॉलोअर्स थे. इस चुनाव में मोदी की जीत में भाजपा के सोशल मीडिया कैम्पेन का बड़ा योगदान माना गया था.

बहरहाल PM के इस ट्वीट से लोगों में हैरानी है. उनके टि्वटर हैंडल पर लोग पोस्ट कर उनसे ऐसा करने की गुजारिश कर रहे हैं. कुछट्वीट में यह भी लिखा गया है कि उनकी वजह से वे टि्वटर से जुड़े, वे Social Media का फैसला लें. पीएम मोदी के इस ट्वीट को एकघंटे के अंदर 16.9 हजार रीट्वीट और 50.8 हजार लाइक्स मिले हैं.

एक यूजर ने लिखा कि क्या हमारे देश ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग के लिए कोई और बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है जो आपफेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम छोड़ने की सोच रहे हैं? अगर ऐसा है तो ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि वे इस फैसले का समर्थन करतेहैं और उम्मीद है कि कोई देसी प्लेटफॉर्म बनेगा जहां सरकार के अच्छे कार्यों की जानकारी दी जाएगी. एक यूजर ने लिखा कि नएमीडिया प्लेटफॉर्म की उम्मीद है जो पक्षपातों से दूर होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपका सोचना सही है. जिस तरह से सोशलमीडिया पर अपशब्दों और अफवाहों की भरमार है, उस वजह से माहौल बिगड़ रहा है. उसके देखते हुए सोशल मीडिया से दूरी बनाने कीजरूरत है.

पीएम मोदी के ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के नेता अमित मालवीय ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रखेंगे. उन्होंनेकहा कि हमें रविवार तक इसका इंतजार करना चाहिए. यूट्यूब पर पीएम मोदी को 45 लाख लोगों ने सब्सक्राइव किया है. पीएम मोदीके देशविदेश के प्रशंसक उनके इस फैसले से हैरान हैं और प्रधानमंत्री से ऐसा नहीं करने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता Randeep Surjewala ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा, उम्मीद है ट्रॉल्स कीकॉन्सर्टेड आर्मी को यह सलाह देंगे, जो आपके नाम पर हर सेकंड दूसरों को गालीगलौजधमकाने का काम करते हैं.

कहा जा रहा है कि PM किसी नएआइडियाका ऐलान कर सकते हैं. इस बारे में रविवार को वे कुछ ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभीइस पर कयासबाजी का दौर जारी है और जब तक रविवार को आधिकारिक तौर पर कुछ घोषित हो जाए, तब तक इंतजार करने कीबात कही जा रही है. बीजेपी का आईटी सेल संभाल रहे अमित मालवीय ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ भी कयास लगाना सही नहींहोगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *